हनुमान जयंती पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगाये ये भोग, बरसेगी कृपा

KNEWS DESK – हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र पूर्णिमा पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है| इसी मौके पर देश के सभी हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जन्मोत्सव का जश्न मनाया जाता है| अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शाम के समय आप कुछ खास चीजों का भोग लगाकर अपना व्रत पूरा कर सकते हैं| और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं| इसके साथ ही घर सुख-समृद्धि का वास होगा|

Hanuman Jayanti 2024: हनुमानजी के इन खास 5 मंत्रों से शनि, राहु और केतु की बाधा

आज देशभर में हनुमान जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है| हनुमान जयंती का महत्त्व बहुत अधिक होता है, लेकिन आज मंगलवार को जयंती पड़ने से इसका महत्त्व और अधिक बढ़ गया है| आज के दिन हनुमान जी पूजापाठ करने से साडी इच्छाएं पूरी होती हैं| और सभी विघ्न बाधाओं से मुक्ति मिलती है| जिनकी कुंडली में मंगल दोष है उनको मंगलवार को हनुमान जी की पूजा से विशेष लाभ मिलता है|

इन चीजों का लगाये भोग 

  1. हनुमान जी को बूंदी बहुत अधिक प्रिय है ऐसे में उन्हें शामको पूजा करते समय बूंदी का भाग लगाना चाहिए| इससे हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं, और सभी की इच्छाओं को पूरा करते हैं|
  2.  राम भक्त हनुमान को खुश करने के लिए पान का भोग जरूर लगाना चाहिए| मान्यता है कि हनुमान जी को पान का भोग लगाने से जीवन की हर समस्या से छुटकारा मिलता है|
  3.  हनुमान जी को तुलसी के पत्ते खाना बहुत पसंद है क्योंकि तुलसी के पत्ते के बिना उनका पेट नहीं भरता है| इसलिए हनुमान जी को तुलसी का भग जरूर देना चाहिए|

तुलसी के बिना नहीं भरता है पेट 

हनुमान जी का तुलसी के बिना पेट नहीं भरता है| साथ ही मान्यता है कि तुलसी का भोग लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है| एक कथा के मुताबिक माता सीता हनुमान जी को खाना खिला रही थीं| हनुमान जी को खाते-खाते सुबह से शाम हो गयी लेकिन उनका पेट नहीं भरा| इससे सीता जी परेशान हो जाती हैं, और भगवान राम से इसकी वजह पूछती हैं तब भगवान राम कहते हैं कि हनुमान को दो तुलसी के पत्ते खिला दें, उनका पेट तुरंत भर जाएगा| उसके बाद सीता जी ने ऐसा ही किया और हनुमान जी का पेट भर गया|

यह भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण ने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की संभावना से किया इनकार, बोले- वो दरवाजा अब बंद हो गया है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.