लक्ष्मी का वास हो,संकटों का नाश हो.. धनतेरस पर ऐसे भेजें अपनों को खुशियों भरे ये शुभकामनाएं संदेश

KNEWS DESK,धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है।ऐसे में आज के दिन अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामनाएं संदेश।

इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। धनतेरस से दिवाली के 5 दिन का त्योहर शुरू होता है। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की पूजा की जाती है।आज के दिन घरों में दीपक जलाए जाते हैं।आज के दिन नए बर्तन सोना,चांदी और अभूषण खरीदना शुभ माना जाता है।ऐसे में आप धनतेरस पर अपने करीबियों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं ।

1.मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे

आप पर कृपा अपार,दिन रात बढ़े आपका करोबार

सबसे पाएं आप भरपूर प्यार

धन संपदा की आप पर सदा हो बौछार,

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

धनतेरस की शुभकामनाएं।

2.आपके घर में धन की बरसात हो

 लक्ष्मी का वास हो,संकटों का नाश हो

शान्ति का वास हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

 पूरा आपका हर एक अरमान हो

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

4.धनतेरस का शुभ दिन है आया,

साथ में अपनी खुशियां लाया

मां लक्ष्मी और कुबेर जी का

बरसे आपके ऊपर आशीर्वाद

हर दिन हो सुख की बरसात,

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

5.धनतेरस पर बरसे कुबेर जी का आशीर्वाद,

 जो भी आज खरीदें उसमें तेरह गुना हो वृद्धि।

दिन-दूनी रात चौगुनी हो तरक्की।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.