सावन में दान करें ये चीज़ें, शिवपुराण में बताया गया शुभ

KNEWS DESK…आज से सावन माह शुरू हो चुका है। शास्त्रों के अनुसार सावन में कुछ खास चीजों का दान करने से शिव की पूजा और व्रत करने के समान फल मिलता है। ये दान सावन महीने सोमवार को करना शुभ माना गया है।

चावल 

सावन में अक्षत का दान बहुत पुण्यफलदायी माना गया है। शिवपुराण के अनुसार सावन सोमवार की पूजा में एक मुठ्‌ठी अक्षत शिवलिंग पर चढ़ाएं और साथ ही जरुरतमंदों को चावल का दान करें. मान्यता है कि  इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

About Post Author