आगरा: श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर देवी महेश्वरी श्रीजी ने सुनाया शिव प्रसंग, अद्भुत झांकी देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

रिपोर्ट – अजेन्द्र चौहान

उत्तर प्रदेश – आगरा शिव पैलेस में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर वृंदावन से आई कथा व्यास पूज्य देवी माहेश्वरी श्रीजी ने शिव प्रसंग सुनाया |

भगवान भोले नाथ की कथा सुनाते हुए बताया

बता दें कि आगरा शिव पैलेस पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में भीष्म प्रसंग, परीक्षित जन्म और मृत्यु भय होने पर शुकदेव जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाने का प्रसंग सुनाते हुए वृंदावन से पधारी हुई देवी महेश्वरी श्रीजी ने शिव प्रसंग सुनाया, जिसमें भगवान भोले नाथ की कथा सुनाते हुए बताया कि एक दिन भगवान शिव सती मैया को राम कथा श्रवण करा रहे थे| इतने में आसमान से विमानों को जाता देख उनके मन में जिज्ञासा हुई ये जानकर की उनके पिता दक्ष के घर में यज्ञ हो रहा है| जाने की जिद की भोले नाथ जी के द्वारा मना करने के बाद भी वह गई वहां उनका कोई स्वागत न हुआ और न ही शिव का भाग दिखा| इससे क्रोधित होकर उन्होंने स्वयं को क्रोधाग्नि में भस्म कर दिया| जिससे शिव जी को क्रोध आ गया और वीरभद्र को भेजा, वीरभद्र ने दक्ष का सिर काट दिया और यज्ञ विध्वंस कर दी उसके पश्चात शिव जी पार्वती जी का पार्थिव शरीर लेकर तांडव करते हुए बेसुध चल दिए| तब विष्णु के द्वारा चक्र से उनके शरीर को काटना पड़ा| वही अंग जहां – जहां गिरे शक्ति पीठ बने।  शिव जी की अद्भुत झांकी देख श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए|

विस्तृत वर्णन कर श्रोताओं का किया मार्गदर्शन

एक प्रसंग में दीदी ने बताया आजकल हर घर में धुंधली उपलब्ध है, हर घर में भोग क्यों लगाया जाना चाहिए| इस पर विस्तृत वर्णन कर श्रोताओं का मार्गदर्शन किया, आज व्यास पीठ पूज्य देवी माहेश्वरी के जन्मदिन पर मुख्य यजमान लालता प्रसाद, विमलेश सारस्वत, दैनिक यजमान ए.पी. एस तोमर एडवोट, सरिता तोमर व आगरा कथा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा जी, अजय गोयल, मुकेश चंद गोयल, काली चरण गोयल, राजेश चतुर्वेदी, अरुण सिंह, नरेश चंद शर्मा, अगम गोतम, श्रीप्रकाश सिंह, सीमा सिंह, प्रतिभा जिंदल, सौरभ खंडेलवाल एडवोकेट, पवन चौधरी, दीपक तोमर एडवोकेट ने पगड़ी पहनाकर लड्डू गोपाल जी भेंट कर आशीर्वाद लिया|

पूज्य देवी माहेश्वरी के जन्मदिन पर

पूज्य देवी माहेश्वरी के जन्मदिन के अवसर पर आज के दैनिक यजमान ए.पी. एस तोमर एडवोट सरिता तोमर ने सपरिवार सूजी का हलवा बटवाया| प्रसादी वितरण में तेजपाल सिंह, सतेंद्र पाठक, शेर सिंह, विजय शर्मा, शिवम ने जिम्मेदारी संभाली|

About Post Author