तनाव के बाद, पटरी पर लौटती, चारधाम व्यवस्था !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड की चारधाम यात्रा विधिवत रूप से चल रही है. जिसमे यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चारधाम में अब तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। चारों धामों में से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या सर्वाधिक है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों सहित टूरिस्ट स्पॉट में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अब तक देखा गया था कि भारत पाकिस्तान के तनाव के चलते यात्रा पर भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा था अब तनाव खत्म होते ही यात्रा भी अपनी पटरी पर आती दिख रही है। यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही है। तीर्थ यात्रियों और टूरिस्टों की भी चेकिंग की जा रही है। उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जिसको देख लगातार चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा- खच्चरों को लेकर आ रही दिक्कत खत्म हो गई है. सरकार ने ट्रायल के तौर पर एक हज़ार से अधिक घोड़ा-खच्चरों को यात्रा मार्ग पर लगा दिया है. चारधाम यात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर कही-कही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए है।

आपको बता दे केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की रौनक फिर से लौट आई है। इन्फ्लूएंजा के कारण रोक के बाद ट्रायल के तौर पर एक हजार से अधिक घोड़े-खच्चर रविवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। डंडी-कंडी सेवाएं भी यात्रियों को लेकर जा रही हैं. जिससे यात्रा सुचारू रूप से चलना शुरू हो गई है। वही सुरक्षा को लेकर चार धाम यात्रा के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने जानकारी दी। आई जी गढ़वाल ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आई जी गढ़वाल ने कहा कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। उत्तराखंड पुलिस आपकी सुरक्षित यात्रा के लिये प्रतिबद्ध है। आईजी गढ़वाल ने कहा कि अगर कोई भी जानकारी श्रद्धालुओं को चाहिए तो वह पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे फोन कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते है।वही केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में परिवहन विभाग ने महिला एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की है. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि घोड़ा पड़ाव से मंदिर तक लगभग 2 किलोमीटर तक का सफर है वहां से मंदिर तक शटल सेवा की व्यवस्था की गई है जिससे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

भारत पाकिस्तान के तनाव के चलते यात्रा पर भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा था अब तनाव खत्म होते ही यात्रा भी अपनी पटरी पर आती दिख रही है। खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए शासन और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि चारधाम यात्रा निर्विघ्न और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।