रिपोर्ट: अरविंद दुबे
सोनभद्र । जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी सोन नदी में साथियों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के कुंडवासिनी देवी का दर्शन करने आए दो अलग अलग बाइक पर सवार छह युवक आए थे । सभी युवक मंदिर के समीप सोन नदी में स्नान करने गए थे । इस दौरान रिशु पाण्डेय पुत्र संतोष देव पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी तरवां राबर्ट्सगंज गहरे पानी में चले गए तो वहीं पानी से अधिक समय तक बाहर न निकलने के बाद अन्य साथियों द्वारा शोर मचाया गया । नदी मे डुबे युवक रिशु पाण्डेय का कहीं पता नहीं चला सका। मृतक युवक के भाई सूरज दुबे पुत्र सुरेंद्र नाथ ने बताया की हम साथ मे माता का दर्शन करने आये थे मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित बने अस्थाई पुल के पास कुल पांच लोगों के साथ स्नान करने गए । स्नान करते समय रिशु गहरे पानी में चला गया तो काफी इंतजार के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला हम अन्य पांच साथी नदी बाहर निकाल आये । साथी युवक को नदी डूबने का शक होने पर शोर मचाया गया। शोर सुन कर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना के 5 घन्टे बीत जाने के बाद भी मौके पर प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या पुलिस थाने के इन्सपेक्टर मौके पर पहुंचे थे । पुलिस ने दो सिपाही को भेज कर गोताखोरो को भेजने की बात कह रहे है लेकिन समय बितने के बाद भी कोई घटना स्थल पर नही पहुंचा । स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव की तलाश जारी है । स्थानीय ग्राम प्रधान ने बताया की 6 युवक माता का दर्शन करने आये थे मन्दिर के पास सोन नदी मे स्नान करने चले गये। अस्थाई पुल से स्नान करते हुये गहरे पानी मे डूब गया। प्रशासन या पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी तक नही आया है । ग्रामीणों की मदद से युवक के शव की खोज की जा रही है ।