KNEWS DESK- सोमवार को मंत्रियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान कई अफसरों के नदारद रहने पर मुख्यमंत्री ने जब जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि वे दिल्ली गए हुए हैं, जिस पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त ऐतराज जताया और कहा कि आगे से बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी और दिल्ली जाने वाले अधिकारियों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में देनी होगी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और गन्ना में समीक्षा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए असंतोष जताया। साथ ही जिलों के प्रभारी मंत्रियों को नियमित रूप से जिलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि महाकुंभ की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएं, जनता को वीडियो, फोटो दिखाएं और बताएं कि कितना बड़ा और भव्य आयोजन हुआ है। साथ ही प्रभारी मंत्रियों को सरकार के तीन साल होने के उपलक्ष्य में जनता को उपलब्धियों के बारे में बताएं और जनता की समस्या को सुनते हुए तुरंत निस्तारण करने के निर्देश जारी किए।