KNEWS DESK… जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से धरना दे रहे भारतीय कुश्ती संघ के पहलवानों ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पहलवानों ने अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए धरना दे रहे सभी पहलवान हरिद्वार पहुंच चुके हैं। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि मेडल गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करूंगी।
दरअसल आपको बतो दें कि देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले एक महिने से धरना दे रहे पहलवान अब मेडलों को हरिद्वार में गंगा घाट में प्रवाहित करने के लिए पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद पहलवान यह बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।
साक्षी मलिक ने किया बड़ा ऐलान
पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करूंगी।साक्षी ने लिखा- हमने ये मेडल कड़ी मेहनत और पवित्रता से हासिल किए थे। इन तमगों को पहनाकर चमकीले सफेद रंग का तंत्र अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।