पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर देहात

रिपोर्ट – अमित पाण्डेय

कानपुर देहात। यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आज एक दिवसीय दौरे पर जनपद कानपुर देहात पहुँचे। इस दौरान उन्होंने टू लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। विधि विधान के साथ सेतु के निर्माण का भूमि पूजन कराया गया। साथ ही उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, यूपी के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और रसूलाबाद विधायक सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने माती सर्किट हाउस पहुंच वृक्षारोपण किया और अधिकारियों ले साथ समीक्षा बैठक भी की कई कार्य संतोष जनक न होने पर फटकार भी लगाई।

दरअसल आज यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद कानपुर देहात का दौरा किया। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जनपद कानपुर देहात के लोगों को मुख्य मार्ग भोगनीपुर घाटमपुर मार्ग में झांसी कानपुर रेलवे लाइन की वजह से अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता हैं। यहीं नहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिसको लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से गुहार लगाई थी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से इस समस्या के निदान की मांग की थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेल उपरिगामी सेतु निर्माण को हरी झंडी दे दी। जिसके बाद करीब 5738.32 लाख की इस परियोजना के निर्माण कार्य शुरू करने की कवायद शुरू हो गई। इसी के चलते आज यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के साथ विधि विधान के साथ भोगनीपुर में बनने वाले रेलवे के इस ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान केन्द्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। इस मौके पर यूपी के राज्य मंत्री अजीत पाल मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने माती सर्किट हाउस पहुंच वृक्षारोपण किया और अधिकारियों ले साथ समीक्षा बैठक भी की कई कार्य संतोष जनक न होने पर फटकार भी लगाई।

About Post Author