छत्तीसगढ़ : मजदूरों के लंबित भुगतान को लेकर भाजपा के समर्थन में मजदूरों का आंदोलन हुआ तेज, 6 मार्च को चक्का जाम की दी चेतावनी

रिपोर्ट: फिरत दास महंत

KNEWS DESK- कटघोरा/कोरबा वन मण्डल में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है, जिसे लेकर पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सुबह 10 बजे से कटघोरा वनमण्डल कार्यालय के मुख्यद्वार पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में बड़ी संख्या में पीड़ित मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर सुंदरकांड का पाठ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ कुमार निशांत व तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी मौके पर पहुंचे।

तहसीलदार द्वारा समझाइश दी गई लेकिन मजदूर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बातों को नहीं माना, कहा कि डीएफओ से बात कर इस विषय पर अंतिम निर्णय उन्हीं का मान्य किया जाएगा लेकिन दिन भर के प्रदर्शन के बाद भी कटघोरा डीएफओ ने मजदूरों व भाजपा कार्यकर्ताओं से किसी प्रकार की वार्ता नहीं की। नाराज मजदूरों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन पत्र आवक जावक शाखा में दिया और कटघोरा वनमण्डल को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 6 मार्च को पोंडी- उपरोड़ा में नेशनल हाईवे 130 में वृहद व उग्र रूप से पीड़ित मजदूरों व भाजपा द्वारा चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी कटघोरा वन मण्डल के डीएफओ की होगी।

बता दें, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य लीलारपुरी गोस्वामी ने बताया कि कटघोरा वन मंडल द्वारा वर्ष 2018-19 से लेकर 2021-22 तक हुए विभिन्न कार्यों स्टाफ डेम, चेक डैम, लेन्टाना उन्मूलन, बांस प्लांटेशन, सीसी रोड नाली निर्माण एवं तालाब निर्माण के कार्यों में से कुछ का मजदूरी भुगतान तथा कुछ कार्यों का सामग्री भुगतान लंबित समय से चले आ रहा है, जिसके संबंध में कई बार मजदूर सामग्री सप्लायर तथा जनप्रतिनिधि लिखित व मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं। यहां तक, आत्मदाह की चेतावनी से लेकर मजदूर दिवस को कार्यालय घेराव धरना प्रदर्शन इत्यादि भी मजदूर सामग्री सप्लायर तथा जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा चुका है। उच्च अधिकारी भी कई बार मौखिक रूप से लंबित भुगतान निपटारे का निर्देश दे चुके हैं परंतु डीएफओ की हठधर्मिता के आगे सब निरर्थक ही साबित होते आ रहा है। अंततः आज उन्हें काम रोको आंदोलन के तहत मजबूर होना पड़ा, जिसके जिम्मेदार डीएफओ निशांत कुमार हैं। क्योंकि इनके द्वारा मजदूरों के भुगतान को गंभीरता से न लेते हुए निराकृत करने के बजाए जांच पर जांच की बात कह कर उलझाया जाता रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिना जल ग्रहण किये अनवरत सुंदर कांड पाठ करने का लिया निर्णय

बता दें, मजदूरों के लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों के साथ वनमण्डल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुंदर कांड के पाठ पर बैठे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कटघोरा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने यह प्रण लिया कि जब तक मजदूरी भुगतान नहीं किया जाता तब तक बिना कुछ खाये और जल पिये अनवरत सुंदर कांड का पाठ करते रहेंगे।

कई घंटे बाद वनमंडलाधिकारी व पूर्व नगर पालिका परिषद कटघोरा उपाध्यक्ष के साथ बातचीत कर आश्वासन के बाद अनशन को समाप्त किया। आज के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य लीलारपुरी गोस्वामी, मनोज राठौर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतोष जायसवाल, सुनील खांडे, मनोज डिक्सेना, डाकेश्वर शुक्ला, मनोज नायडु, टीकम राजपाल, अशोक तिवारी, राजकुमार अग्रवाल, नवीन गोयल, साकेत वर्मा, सुरेंद्र प्रताप, सुरेश जायसवाल जिला कार्यसमिति सदस्य, विक्की गोस्वामी, गोपाल कश्यप, सुरेश जायसवाल जिला कार्यसमिति सदस्य, भुनेश्वर राजवाड़े, श्रवण यादव, गणेश श्याम, सोनू श्याम, संतोष कोर्राम, कैलाश कर्ष, कृष्णा कंवर, बंधन सिंह कोर्राम तथा बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

 

About Post Author