महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से करेंगी महिला सुरक्षा की चौकसी, एसएसपी ने कोतवाली में महिला पुलिसकर्मियों को प्रदान की स्कूटी

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

उत्तराखंड- अब सितारगंज नगर में स्कूटी पर सवार होकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर महिला पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगी। इसके लिए उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान द्वारा कोतवाली पुलिस को स्कूटी उपलब्ध कराई गई है।

प्रथम चरण में महिला पुलिसकर्मियों को एक स्कूटी उपलब्ध कराई
नगर की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की भी सहभागिता और बढ़ेगी। कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी व चाक चौबंद किए जाने के बाबत, उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान डॉ मंजूनाथ टी सी द्वारा कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी उपलब्ध कराई गई है। प्रथम चरण में महिला पुलिसकर्मियों को एक स्कूटी उपलब्ध कराई गई है। स्कूटी आने के बाद प्रथम दिन मंगलवार को महिला उपनिरीक्षक बबीता एवं कांस्टेबल ज्योति शर्मा स्कूटी पर सवार होकर, नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकल पड़ी। कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी उपलब्ध होने से, अब नगर में महिला सुरक्षा भी चाक चौबंद हो सकेगी।

About Post Author