गर्भग्रह में शिवलिंग के ऊपर नोट उड़ाती दिखी महिला- केदारनाथ धाम

उत्तराखंड-  देवभूमि के चारों धामों में से एक केदारनाथ धाम इन दिनों विवादों में चल रहा है। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो में बताया गया था की वहां लगा सोने में पित्तल की मिलावट है। जिसको लेकर राजनीती भी गरमाई थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि केदारनाथ धाम से एक और वीडियो सोशल मीडिया में आया है, जिसमें एक महिला गर्भ गृह में शिवलिंग के ऊपर नोट उड़ाती हुई दिख रही है। मामले का पता चलते ही बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति ने इसकी शिकायत सोनप्रयाग में दर्ज करवाई कहा दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करी जाए क्योंकि इससे बाबा के भक्तो की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मामला दर्ज करवाने के साथ ही इसकी जांच भी शुरू की जा चुकी है लेकिन अभी यह नहीं पता चल पा रहा है कि वह महिला कौन है जो यह अमर्यादित आचरण कर रही थी। इसी के साथ ही मन्दिर समिति की ओर से इस बात को चिंता व्यक्त की गई है कि गर्भग्रह में मोबाइल का इस्तेमाल ठीक नहीं, इसलिए अब मोबाइल के प्रतिबन्ध पर भी समिति सोच रही है। मामले के सम्बन्ध में मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जिलाधिकारी ओर एसपी को इसपर कड़ी कार्रवाई को लेकर निर्देश भेजे हैं।

About Post Author