रिपोर्ट – अभिनव शुक्ला
उत्तर प्रदेश – कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट जितनी भी सख्त हो जाए लेकिन भूमाफियाओं और दबंगों का कहर चरम पर है| जहां आए दिन कोई न कोई मामले सामने आए करते हैं | ऐसा ही एक मामला कानपुर के थाना नवाबगंज के ख्योरा कटरी का, जहां एक विधवा महिला न्याय की गुहार के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है| वहीं पुलिस भी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है |
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
दरअसल, गुरुवार को कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करते हुए पीड़ित महिला अनीता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हीं के क्षेत्र के निवासी राम खिलावन, चंद्रिका और कुछ अन्य लोगों ने गैंग बनाकर धोखाधड़ी कर उनसे उनकी जमीन हड़प ली और अब उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है | महिला ने कहा कि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आगे की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा दबंगों ने न्यायालय से झूठा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज कर दिया है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि रामखेलावन ,आलोक, मनोज और शुभम यह सभी भूमाफिया और आपराधिक किस्म के लोग हैं | अगर पुलिस द्धारा इनपर कठोर कार्रवाई नही की गयी तो न्याय न मिलने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लेंगी।
पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे मे फंसाने की कोशिश
वहीं इस पूरे मामले में पीड़िता के अधिवक्ता अमित सिंह का कहना है कि, जो विपक्षी है वो लगातार पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे मे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हड़पी हुयी जगह वापस न दें सके | इन आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन कोई भी दबिश या गिरफ्तारी नहीं की गयी| जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं|