रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
बाराबंकी – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बीजेपी विधायक दिनेश रावत की कार्यशैली को लेकर अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। हैदरगढ़ की जनता ने मतदान न करने की ठान ली है| यही नहीं मतदान बहिष्कार के लिए पोस्टर बैनर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं|
दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जनपद के विधानसभा हैदरगढ़ के गंजरिया गांव का है जहां पर प्रांतीय खंड लोग निर्माण विभाग की सड़क करीब 10 सालों से नहीं बनी है, थोड़ी सी बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है, इसके साथ-साथ सड़कों में इतने ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है| लोग चोटिल भी हो रहे हैं, जिसके चलते गंजरिया गांव के समस्त ग्रामीण सड़कों पर उतरकर भाजपा विधायक दिनेश रावत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और कहा कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं, वहीं ग्रामीणों का आरोप हैं कि विधायक दिनेश रावत विधायक बनने के बाद आज तक गांव नहीं आए हैं। अब जब तक रोड नहीं बनेगी तब हम लोग मतदान से बहिष्कार करते हैं|
हैदरगढ़ की जनता का कहना हैं विधायक सिर्फ मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में एक बार आए और जब उनसे कहा गया कि यह सड़क बनवा दीजिए तो उन्होंने अनसुना कर दिया | इन्हीं सब कार्यशालियों को लेकर विरोध प्रदर्शन ग्रामीण कर रहे हैं और मतदान बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। अब यह देखना बड़ी बात है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या संज्ञान लेते हैं|