देहरादून, जोशीमठ में बद्रीनाथ राजमार्ग भी भू-धसाव की चपेट में आ गया है। यह बद्रीनाथ की तरफ जाने वाला केवल एक मार्ग है जिसके काफी हिस्सों में एक से दो मीटर तक की दरारें आ गई हैं जोकि हिंदुओं की आस्था के मार्ग में एक बड़ी मुश्किल है। सरकार इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कर रही है लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले इस मार्ग को बिल्कुल सुचारु रूप से ठीक करवाना होगा जोकि सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।
बद्रीनाथ हाईवे धार्मिक के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। हाईवे पर काफी बड़ी-बड़ी दरारे आ गई है जोकी सरकार के लिए काफी चिंता का कारण बन गई है यदि दरारे आना कम नहीं हुई या उनको रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो हाईवे का एक बड़ा हिस्सा टूट कर जमींदोज हो जाएगा। बद्रीनाथ का हाईवे बाधित होने से भारतीय सेना का चीन सीमा से संपर्क भी टूट जाएगा जोकि बहुत बड़े संकट का कारण बन जाएगा। इस मार्ग पर जोशीमठ में स्टेट बैंक के सामने,मुख्य बाजार में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के नीचे, जेपी कालोनी और भी काफी जगाहों पर एक से दो मीटर तक की दरारे आ गई है। इसके साथ साथ सड़क के किनारे धंस रहे विशालकाय पत्थर भी चिंता का बड़ा कारण बन रहे है। सरकार जोशीमठ में किरायेदारों को 50 हजार की सहायता भी कर रही है ताकि घर खाली करने के बाद सामान को सही जगह पहुंचाने के लिए उनको मदद दी जा सके। अब तक सरकार चार लाख तक की धनराशि की तत्काल सहायता दे चुकी है।