गैरसैंण, राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र शुरू हो चुका है। बजट सत्र के शुरू होने से पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेनि. गुरमीत सिंह ने अपना अभिभाषण दिया। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर कर रही है। साथ ही प्रदेश को विकसित और आदर्श राज्य बनाने को लेकर सरकार द्वारा रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के सशक्तिकरण के लिए राज्य योजना आयोग को युक्तिसंगतीकरण कर नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड का गठन किया जाना है। इसके साथ ही राज्य की आर्थिकी को और मजबूत करने को लेकर उत्तराखंड अवस्थापना निवेश विकास बोर्ड भी गठित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में सशक्त उत्तराखंड की अवधारणा को और प्रयास किये जायेंगे। राज्यपाल में विधानसभा में अपने अभिभाषण में प्रदेश सरकार की आने वाली योजनाओं का भी जिक्र किया। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य की सेवाओं में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। साथ ही नकल विरोधी कानून को भी परीक्षाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित कराने को लेकर महत्वपूर्ण बताया।