उत्तराखंड में शुरू होगी मुख्यमंत्री उत्थान योजना

देहरादून, राज्य के सरकारी पदों पर अपनी सेवा कौन नहीं देना चाहता। लेकिन महंगाई के इस दौर में पैसों की कमी के कारण गरीब वंचित परिवार के युवा अपने सपने को हकीकत में बदलने से वंचित रह जाते हैं। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोंचिग सेंटर हजारों रुपये की फीस लेते है जिसे वहन करना गरीब तबके से आये युवा के लिए बहुत मुश्किल होता है। इसी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री उत्थान योजना को शुरू करने की घोषणा की है। सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड मेले में घोषणा का ऐलान किया।
मिलेगी निशुल्क कोचिंग की सुविधा
राज्य के गरीब वर्ग से आने वाले युवा जिनका सपना राज्य के सरकारी पदों पर अपनी सेवा देना है। लेकिन सिर्फ पैसों की तंगी के चलते वे इसकी तैयारी नहीं कर पाते ऐसे युवाओं के लिए ये योजना लाभकारी होगी। मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत प्रशासनिक सेवाओं, सैन्य सेवाओं व मेडिकल और साथ ही इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसी के साथ ज्ञान कोष योजना की भी शुरुआत की जायेगी। इसके अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में डिजिटल और ऑफलाइन पुस्तकालय भी बनाये जायेंगे। इन पुस्तकालयों का लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ ही शिक्षक और स्थानीय लोग भी उठा सकेंगे। योजना के तहत युवाओं के लिए  ऑफलाइन  मोड में कक्षाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम,  ऑफलाइन  अध्ययन सामग्री साथ ही प्रश्न बैंक आदि सुविधाएं मिल सकेंगी। जिससे अब प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी में धन आड़े नहीं आयेगा।

About Post Author