उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी 750 पेटी अवैध शराब की खेप, दो तस्करों की हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट – शाहिद खान

उत्तराखंड – उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर से 750 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है| इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप है|

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी करीब 750 पेटी शराब

दरअसल, सकेनिया रोड पर थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन जोशी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था| इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से आते कैंटर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी रफ्तार तेज करते देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बेरिकेट लगाकर ट्रक को रोक लिया| चेकिंग के दौरान पुलिस को करीब 750 पेटी शराब की मिली है पकड़ी गई शराब के कोई कागजात नहीं मिले, जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है| जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है| ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप है जो पुलिस ने बरामद की है। जबकि आबकारी विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नही थी|

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी शराब की तस्करी

बता दें कि लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही शराब की तस्करी की सूचना पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की चेकिंग के निर्देश के बाद गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, इसी दौरान पुलिस टीम ने मसीत की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूपी 22 बीटी 2263 को रोका लेकिन चालक ने कैंटर को भगाने के लिए स्पीड बड़ा दी और गदरपुर की और भागने लगा जिस पर पुलिस कर्मियों ने सकेनिया के पास बेरियर लगा कर कैंटर को रोक लिया और केंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी रम बरामद की |पुलिस को आशंका है कि आरोपी लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे|

उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, गाड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - uttarakhand police caught a big consignment of illegal liquor-mobile

उत्तर प्रदेश के जंगलो में कर रहे थे भंडारण 

पुलिस द्वारा गिनती करने पर करीब 750 पेटी सामने आई पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए की है| पुलिस ने इस मामले में कैंटर में मौजूद उत्तर प्रदेश के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू पुत्र राम सिंह और धर्मपाल पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया है| पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे, और उत्तर प्रदेश के जंगलो में भंडारण कर रहे थे। वहीं इस सफलता को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है|

ये भी पढ़ें-  गणतंत्र दिवस समारोह देखने आए पुलिसकर्मी के बेटे को कुत्तों ने झाड़ियों में घसीटकर नोचा, मासूम की हालत गंभीर

About Post Author