कनिष्ठ सहायक का रिजल्ट हुआ जारी

देहरादून। राज्य में लंबे समय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम को आयोग ने लटकाया हुआ था। जिसे की काफी लंबे इंतजार के बाद आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया है। वही आयोग द्वारा आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में कुल 754 पद शामिल है।

आयोग ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर,कंप्यूटर ऑपरेटर,टाइपिस्ट,कर संग्रहकर्ता,अमीन,भूमि अध्याप्ति निरीक्षक,सर्वे लेखपाल,रिकार्ड कीपर,पेशकार,टेलीफोन ऑपरेटर,स्वागत के पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर 2021 में आयोग ने आयोजित कराई थी। इसके बाद ही 20 अक्टूबर को टाइपिंग टेस्ट भी पूरा हो चुका है।

आयोग द्वारा तीन अप्रैल केा चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि अब प्राथमिकता स्टेनोग्राफर परीक्षा का परिणाम जारी करने की है।

About Post Author