उत्तराखंड,मसूरी: मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में बैरियर लगाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने मूल निवासियों के साथ मिलकर बैरियर के सामने ही अवैध वसूली के खिलाफ सांकेतिक धरने में बैठ गए।
यूकेडी केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा है कि बीजेपी की सरकार ने राज्य के सारे संसाधन बाहरी पूंजीपति और माफियाओं को बेच दिए है।
यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने कहा की जिस तरह से एक कम्पनी ने बैरियर लगा के मूल निवासियों से ही वसूली करना शुरू कर दिया है, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर 10 दिन के अंदर यह बैरीरयर नही हटा तो उत्तराखण्ड क्रान्ति दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद बैरियर हटाएगी।
यूकेडी नेता प्रमोद काला ने कहा है कि जल, जंगल, जमीन बाहर की कंपनियों को बेचे जा रहे है और राज्य के मूल निवासियों से ही उनके क्षेत्र में जाने के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। जो कि शर्मनाक है।
यूकेडी के युवा नेता लूशुन टोडरिया ने कहा बैरियर स्थानीय लोगों की जमीन पर अवैध रूप से लगा है, इसलिए इसकी वसूली भी अवैध है। अगर कम्पनी की यह मनमानी बंद नही हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धरने में स्थानीय निवासी मोहित शाह, ठेचकु मल, जगपाल गुसाईं, समीर सजवाण, भरत सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।