उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के चुनाव के दौरान ही अपने पार्टी एजेंडे में यह स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी के चुनाव जीतने पर वह प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करेंगे और अब वे अपने इस बात को पूरा भी करने जा रहे हैं। प्रदेश में यूसीसी का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। इसको तैयार करने वाली समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने कहा कि इसका काम लगभग अंतिम दौर में है साथ ही इसे लेकर विधि आयोग भी विचार कर रहा है। बीते दिन यूसीसी समिति व इसकी अध्यक्ष ने विधि आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने इस सम्बन्ध में मुलाकात की।
यूसीसी पर विचार
नई दिल्ली में स्थित उत्तराखंड सदन में यूसीसी समिती व विधि आयोग की बैठक हुई। बैठक को लेकर पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने बताया कि यूसीसी पर हम काम कर रहे हैं, इसलिए इस पर विधि आयोग भी विचार कर रहा है। यूसीसी पर अल्पसंख्यकों के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अल्पसंख्यक इसके विरोध में नहीं है। कई ऐसे भी हैं जो इससे सहमत हैं। यूसीसी पूरा होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह पुख्ता तौर पर तो नहीं कहा जा सकता कि जून के अंत तक इसका मसौदा तैयार कर लिया जायेगा लेकिन जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा|