उत्तराखंड- देवभूमि के चारों धामों पर दर्शन के लिए यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। न सिर्फ राज्य के अन्य जिलों से बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग धामों में दर्शन के लिए आ रहे है क्योंकि देवभूमि के चारों धाम दस हजार फीट से अधिक उचाई पर स्थित है। ऐसे में बाहरी मैदानी राज्यों से आये यात्रियों को यहा अक्सर स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यह व्यवस्था की है कि जो कोई यात्री उनके अतिथि गृह में ठहरेगा, वह उसको स्वास्थ सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। जैसे मेडिकल उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर, बीपी की मशीनों को यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए उपलब्ध करवाएंगे।
जीएमवीएन के चारों धामों में है 13 अतिथिगृह
जीएमवीएम ने धामों में अपने अतिथिगृह में ठहरने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा देने का इस जाम किया है। इसमें जीएमवीएम के 13 अतिथिगृह में चिकित्सकीय उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर, बीपी की मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही अगर किसी यात्री को स्वास्थ्य सम्बन्धी ज्यादा परेशानी होती है तब ऐसे में उनको चिकित्सक भी उपलब्ध हो सकेंगे क्योंकि पहाड़ों को मौसम अक्सर बदलता रहता है ऐसे में यात्रियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पर जाता है। ऑक्सीजन का स्तर कम होना, खून का दबाव बढ़ना, घटना जैसी समस्याओं से यात्रियों को परेशानी हो जाती है।