मेरठ, मेरठ बागपत मार्ग पर बाफर गांव के समीप ग्रीन लीफ मंडप के बाहर बुधवार रात बारात की चढत में डांस करें बारातियों के बीच में बेकाबू इको वेन घुस गई और कई लोगों को कुचल दिया। तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। अफरा-तफरी के बीच आक्रोशित बारातियों ने इको के चालक को पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने उनके कब्जे से चालक को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। इको में सवार दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।
इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सभी घायलों को शोभापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दरअसल जानी थाना क्षेत्र के सिसौली खुर्द निवासी ऋषि पाल के बेटे प्रभात की शादी किठौली निवासी दीप सिंह की बेटी प्रिया के साथ हो रही थी बाफर गांव के समीप ग्रीन लीफ मंडप में बारात आई थी रात करीब 10:00 बजे मंडप के बाहर बारात की चढत शुरू हुई। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे इसी दौरान मेरठ की तरफ से बागपत जा रही बेकाबू ईको वैन डांस कर रहे बारातियों को कुचलते हुए अंदर घुस गई। हादसे में दूल्हे के तेरे भाई विकास और पड़ोसी वरुण सहित एक अन्य की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन बाराती घायल हो गए जिन्हें शोभापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।