उत्तराखंड में केबल टीवी से ब्लॉक किये सोनी, जी और स्टार के चैनल

देहरादून, प्रदेश में केबल टीवी से सोनी, जी और स्टार के चैनलों को ब्लाक कर दिया गया है। जिससे लोग इन टीवी चैनलो  में अपने फेवरेट शो को नहीं देख पा रहे हैं। बताया गया है कि इन टीवी चैनलों ने अपनी दरों में बढ़ोतरी की है जिसे केबल ऑपरेटर को घर घर प्रसारण सुविधा देने वाने एमएसओ ने चैनलों द्वारा बढ़ी हुई दरों को मानने से इंन्कार करते हुए इन चैनलों को केबल टीवी से ब्लाक कर दिया है। जिस कारण देहरादून और राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में इन चैनलों के करीब पौने दो लाख ग्राहक प्रभावित हुए हैं और  इन चैनलों और इसमें प्रसारित होने वाले क्रार्यक्रमों को अपने टीवी स्क्रीन पर नहीं देख पा रहे हैं। दरअसल चैनलों को प्रसार का अधिकार एमएसओ को देने वाली कंम्पनियों ने इसके टैरिफ को बढ़ाकार इसमें करीब तीस प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है साथ ही टेलिकाॅम रेगुलेटरी अथाॅरिटी आॅफ इंडिया ने भी टैरिफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। जिसके चलते ब्राडकास्टर के सभी एमएसओ को नये बढ़े हुए टैरिफ के साथ अनुबंध को कह दिया है। लेकिन वहीं दूसरी और अलग अलग एमएसओ ने बढ़े हुए टैरिफ का विरोध किया है। और कहा कि इस बढ़े हुए रेट मे वे ब्राडकास्टर के साथ अनुबंध नहीं करंेगे। इस सब को देखते हुए विरोध कर रहे एमएसओ के लिए चैनल के प्रसारण को बंद कर दिया गया है। देहरादून जिले की बात करें तो यहां के डेन नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूटर संतोष सकलानी ने इस सम्बन्ध में बताया कि ब्राॅडकास्टर के चैनल ब्लॉक करने के चलते डेन व उत्तरांचल केबल नेटवर्क के जो ग्राहक है वो सोनी, जी और स्टार के चैनलों को देख नहीं पा रहे।

About Post Author