उत्तराखंड, देहरादून : पेड़ों को लगाना पर्यावरण दृष्टिकोण से बेहद अहम है जिससे न सिर्फ पर्यावरण को बचाया जा सकता है। बल्कि स्वस्थ जीवन का भी यह आधार है। लेकिन इतना ही जरूरी है लगाये गये पेड़ों की देखरेख करना। इन दिनों ऐसा ही एक नेक कार्य कर रही है ‘महाकाल सेवा समिती’। इसके सदस्य पेड़ों के चारों ओर लगे लोहे की जालिनुमा गार्ड को हटा कर पेड़ों को इनसे आज़ाद कर रहे हैं। ये गार्ड छोटे पौधों की तो सुरक्षा करते हैं लेकिन जब पौधे बड़े वृक्ष का आकार ले लेते हैं। तब इनके कारण पौधों का विकास रूक जाता है। शहर में इस तरह के कई पेड़ हैं जिन्हें मदद की दरकार है। ‘महाकाल सेवा समिती’ ने इस नेक कार्य को करने का बेड़ा उठाया है।
आमजन को भी सहयोग के लिए कर रहे जागरूक
‘महाकाल सेवा समिती’ एक ओर शहर में सड़कों के किनारे बनें इन पेड़ों से इन लोहे के गार्डों को हटा रही है। वहीं इस नेक कार्य में साथ देने के लिए आमजन से भी सहयोग मांगा है। इसको लेकर ‘ट्री गार्ड मुक्त अभियान’ पूरे शहर भर में चलाया जा रहा है। महाकाल सेवा समिती के अध्यक्ष रोशन राणा ने इस अभियान को लेकर कहा है कि हर सप्ताह वे एक क्षेत्र का चयन कर वहां के पेड़ों से इन गार्डों को हटायेंगे। कहा कि पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें लगाना जिनता आवश्यक है उतना ही उनके विकास के लिए इन्हें निकालना भी जरूरी है।