देहरादून। आरटीओ की ओर से अब टैक्स बकायेदारों पर सख्ती की गयी हैं। आरटीओ प्रवर्तक शैलेन्द्र तिवारी ने बड़े बकायेदारों के विरूद्ध अभियान शुरू कर दिया हैं। करीब दस हजार बकायेदार ऐसे हैं जिन्होने टैक्स नहीं भरा हैं उन्हें आरटीओ की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया हैं। आरटीओ ने बताया कि करीब 200 ऐसे बड़े बकायेदार ऐसे हैं जिनकी ओर से टैक्स अभी तक भरा नहीं गया हैं। इसके अलावा करीब पन्द्रह हजार वाहन संचालकों का टैक्स अभी बकाया हैं। इसमें राजस्व टीम की ओर से वसूली की एक सूची जिलाधिकारी को भेजी गयी हैं। साथ ही आरटीओ की ओर से करीब पांच हजार बकायेदारों को टेलीफोन के माध्यम से उन्हे टैक्स जमा करने को कहा। आरटीओ की ओर से टैक्स वसूली को चेकिंग अभियान भी चलाने को कहा गया है। टैक्स बकाये को लेकर ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमें चेकिंग के दौरान चालक द्वारा रसीद तो दिखाई गयी लेकिन बाद में जांच में पता चला कि ऑनलाइन रशीद फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस जालसाज गिरोह का पर्दाफाश भी किया। इसके बावजूद जालसाजी का यह मामला थमा नहीं। इसलिए टैक्स को लेकर इस तरह की जालसाजी को रोकने के लिए आरटीओ ने अब सख्त रूप अपनाकर बकायेदारों को 15 फरवरी तक का समय दिया है। जिसके बाद आरटीओ द्वारा बकाया वसूली को लेकर उपर्युक्त कार्रवाई की जाएंगी। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होने लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन को लेकर चेकिंग में तेजी को कहा है।