रुड़की/ के न्यूज इंडिया: रुड़की के तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। वहीं अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुपस्थिति हुए तहसीलदार शालिनी को सौंपा गया।
आपको बता दें कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने रुड़की में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार,अतिक्रमण के चिन्हीकरण में लापरवाही, स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के पालन, ट्रैफिक लाइट के संचालन आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा तहसीलदार रुड़की को सौंपे गए ज्ञापन में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि सरकार नियम व कानून की आड़़ लेकर जहां एक ओर जनता का उत्पीड़न करने पर उतारू है,वहीं दूसरी ओर माफियाओं एवं अतिक्रमणकारियों को सरकार के दबाव में छोड़ा जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही जहां एक दिशा में यातायात की समस्या को बढ़ा रही है।
वहीं दूसरी ओर असली अपराधियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार के लिए पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समुचित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नगर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए अतिक्रमण का चिन्हीकरण, स्ट्रीट वेंडिग एक्ट को लागू करना, ट्रैफिक लाइट का संचालन के लिए समय सीमा का शीघ्र में धारण करना चाहिए। तहसीलदार शालिनी मौर्य ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसको लेकर वह उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगी और जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।