ठंड से मिली राहत, देशभर में खिली धूप

उत्तराखंड| काफी समय उत्तराखंड में ठंड का काफी कहर रहा था। आए दिन बर्फबारी और बारिश होने के कारण लोगों की ठंड से हालत बुरी हो रही थी। अब उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में सोमवार को देर शाम बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को मौसम बिल्कुल साफ हो गया राजधानी देहरादून के साथ और भी काफी प्रदेशों के सभी इलाकों में एक दम खिली धूप निकली है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और लोगों ने धूप का पूरा आनंद लिया है। ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी, विकासनगर, रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़, बागेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा में जैसे ही दिन चड़ा साथ ही धूप निकल गई। मैदान के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा अभी भी था।
 
देहरादून में क्या होगा तापमान 
अधिकतम तापमान- 24 डिग्री 
न्यूनतम तापमान- 9 डिग्री
सूर्योदय – 7.04 बजे
सूर्यास्त – 5.59 बजे 
फरवरी में क्या होगा तापमान 
उत्तराखंड में फरवरी को बारिश होने के आसार काफी कम है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के महीने में बस तीन दिन ही बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के काफी हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से भी कम होने की ज्यादा संभावना है। फरवरी के महीने में ही गर्मी का मौसम नजर आने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोढ़ देगी।

About Post Author