देहरादून, बीते कुछ समय से स्कूलों में विशेष धार्मिक क्रियाओं को बच्चों पर थोपने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ समय पूर्व एक निजी स्कूल पर आरोप लगा था कि कक्षा दो की अंग्रेजी की किताब में अम्मी अबू शब्द होने की बात सामने आयी। जिसपर धार्मिक संगठनों ने विरोध जताया और कार्यवाही की मांग की। ऐसा ही एक मामला बीते कुछ दिन पूर्व आया जिसमें एक स्कूल पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों को सास्कृतिक कार्यक्रम के बहाने मुस्लिम पहनावा पहनने को कहा गया। इसे लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसपर कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की
देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में एक स्कूल पर आरोप अभिभावको ने आरोप लगाया कि स्कूल में उनके बच्चों पर कार्यक्रम के बहाने मुस्लिम परिधान पहनने और नमाज पड़ने को कहा गया। मामले के सामने आने पर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों और बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने मुख्य शिक्षा- अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जल्द कार्यवाही की मांग की गयी। कार्यकर्ताओं ने इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत और जिला शिक्षा अधिकारी आरएस रावत से मिल ज्ञापन सौपा और जल्द स्कूल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करी ।