उत्तर प्रदेश से चोरी हुई बाइक देहरादून में पकड़ी गयी

उत्तराखंड, देहरादून : उत्तर प्रदेश से चोरी हुई बाइक को देहरादून में यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। बाइक में तीन युवक सवार थे और नेम प्लेट भी गायब थी। जांच करने पर पता चला कि बाइक उत्तर प्रदेश की है और चोरी हुई है। बाइक चालक के पास से बाइक के कोई दस्तावेज भी नहीं मिले।

 

बिना हैलमेट और नंबर प्लेट के दौड़ा रहे थे बाइक

मामले के सम्बन्ध में एसपी ट्रैफिक शर्वेश पंवार ने बताया कि बीती रात को सर्वे चौक पर गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। ऐसे में तीन युवक एक बाइक पर सवार आते हुए दिखे। इसमें चालक युवक ने हैलमेट भी नहीं पहना हुआ था। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही द्वारा जब वाहन को रोका गया तो वह उन्होने बाइक दौड़ा दी। ऐसे में सिपाही प्रवीण द्वारा उन्हें वाहन से पीछा कर पकड़ लिया गया। बाइक के पेपर मांगने पर नहीं दिखा सके साथ ही बाइक पर नं प्लेट भी नहीं थी। ऐसे में चेसिस नं से बाइक मालिक का पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि बाइक उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद के किसी सुमित दिवाकर के नाम पर है। उससे संपर्क करने पर पता चला कि बाइक कुछ अप्रैल में चोरी हुई थी। बाइक चालक से कार्य करता है। पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक मोटर मैकेनिक की दुकान पर कार्य करता है।

About Post Author