देहरादून, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विकास की गतिविधियां तेज हो गई है। इसके तहत एक तरफ जहां 25 मई से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा जनता को मिलने जा रही है तो दूसरी ओर देहरादून से गोवा के बीच सीधी फ्लाईट की सुविधा बुधवार से शुरू हो गई है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से माना जा रहा है कि राज्य में पर्यटन की गतिविधियों को लाभ मिलेगा…वहीं धामी सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोवा के साथ एमओयू साईन किया है। इसके तहत दोनों राज्य पर्यटन बढ़ाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे। एक तरफ जहां सरकार रेल और हवाई कनेक्टिविटि को बढ़ाने में लगी हुई तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी का दावा है कि राज्य सरकार उत्तराखँड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने की तैयारियों में लगी हुई है। इसके लिए सरकार नई फिल्म नीति पर भी कार्य कर रही है….ये सब जानकारी सीएम धामी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से हुई मुलाकात में बताई है। वहीं 25 मई से जी-20 समिट की उत्तराखंड में दूसरी बैठक होने जा रही है…नरेंद्र नगर में होने जा रही इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर मंथन किया जाएगा…..सरकार का दावा है कि वह राज्य के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी जबकि विपक्ष का कहना है कि यह सब सिर्फ जनता को हवा हवाई सपने दिखाए जा रहे हैं…..जनता सब समझ चुकी है और अब जनता कर्नाटक की तरह उत्तराखंड सरकार को भी सबक सिखाने जा रही है
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विकास की गतिविधियां तेज हो गई है। इसके तहत एक तरफ जहां 25 मई से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा जनता को मिलने जा रही है तो दूसरी ओर देहरादून से गोवा के बीच सीधी फ्लाईट की सुविधा बुधवार से शुरू हो गई है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से माना जा रहा है कि राज्य में पर्यटन की गतिविधियों को लाभ मिलेगा…वहीं धामी सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोवा के साथ एमओयू साईन किया है। इसके तहत दोनों राज्य पर्यटन बढ़ाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे। वहीं 25 मई से जी-20 समिट की उत्तराखंड में दूसरी बैठक होने जा रही है…नरेंद्र नगर में होने जा रही इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर मंथन किया जाएगा…..सीएम धामी ने जी-20 समिट की तीन बैठकें उत्तराखंड में कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है
एक तरफ जहां सरकार रेल और हवाई कनेक्टिविटि को बढ़ाने में लगी हुई तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी का दावा है कि राज्य सरकार उत्तराखँड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने की तैयारियों में लगी हुई है। इसके लिए सरकार नई फिल्म नीति पर भी कार्य कर रही है….ये सब जानकारी सीएम धामी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से हुई मुलाकात में बताई है। सरकार का दावा है कि वह राज्य के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी जबकि कांग्रेस का कहना है कि यह सब सिर्फ जनता को हवा हवाई सपने दिखाए जा रहे हैं। एक दो ट्रेन सरकार ने चला भी दी तो कोई बड़ी बात नहीं है….कांग्रेस ने इससे ज्यादा ट्रेने और फ्लाईट चलाई है। लेकिन कभी महीमामंडन नहीं किया
कुल मिलाकर चुनाव से पहले सरकार पूरी कोशिश में लगी हुई है कि हर एक क्षेत्र में राज्य का विकास हो….सरकार इस बात को भलि भांती जानती है कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है… साथ ही राज्य में फिल्म का भी बड़ा स्कोप है ऐसे में सरकार उत्तराखँड को फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने की तैयारियों में लगी हुई है। सवाल ये है कि क्या धामी सरकार की ये कवायद धरातल पर कोई सकारात्मक परिणाम ला पाएगी
उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट