ऊर्जा कर्मियों ने की पार्षद की गिरफ्तारी की मांग, बेमियादी धरना शुरू

देहरादून , ऊर्जा कर्मियों ने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित आई टी पार्क स्थित क्षेत्र के पार्षद अभिषेक पंत द्वारा बिजली कर्मी से अभद्रता के मामले पर गिरफ्तारी की कार्यवाही करने की मांग की। इस सम्बन्ध में ऊर्जा कामगारों ने ईसी रोड स्थित विद्युत वितरण मंडल में धरना शुरू किया और चेताया है कि जब तक पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा वे अपने धरने को जारी रखेंगे। आरोप है कि पार्षद अभिषेक पंत ने बिजली कर्मी मोहन चंन्द्र पाठक पर ड्यूटि के दौरान अभद्रता की ओर अलर्गल आरोप लगाते हुए उनपर जानलेवा हमला भी किया। उर्जा कर्मियों ने पुलिस पर भी मामले पर ढ़िलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पार्षद को  गिरफ्तार  करना चाहिए बजाय इसके वे कार्मिकों को ही धरने को खत्म करने का दबाव बना रही है। धरने की अध्यक्षता कर रहे कर रहे विजय बिष्ट ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की गयी तो वे प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। वहीं दूसरी और पार्षद अभिषेक पंत ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मी मोहन चंद्र पाठक घरेलू विद्युत संयोजक के लिए क्षेत्र के लोगों से अवैध वसूली करते हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर इस बाबत शिकायत मिलती है कि वे लोगों से अक्सर बदजुबानी सेे बात करते हैं और गाली गलौज भी करते हैं। साथ उन्होंने उनकी संपत्ति की भी जांच की मांग की है।

About Post Author