केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में 17 लोग दबे, तीन शव बरामद

उत्तराखंड : उतराखण्ड के रूद्रप्रयाग में केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन से 20 लोग दब गये हैं। हादसा गुरूवार रात का है, जब भारी बारिस के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा खिसकने लगा। ऐसे में मार्ग पर तीन दुकानों पर दुकान संचालक समेत बीस लोग वहां मौजूद थे। आधी रात को पहाड़ी का एक हिस्सा खिसक गया। जिसकी जद में तीन दुकाने और उनमें मौजूद श्रमिक आ गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस समेत एसडीआरएफ. एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें पहुंची। लेकिन भारी वर्शा के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आयी। जिससे रेस्क्यू को रोका गया। कुछ घंटों बाद फिर से मलवा हटाना शुरू किया गया। जिसमें तीन शव बरामद किये गये। साथ ही सत्रह अन्य अभी मलबे में दबे हुए हैं।

 

आधी रात भूस्खलन की चपेट में आये दुकान में मौजूद लोग

घटना वीरवार आधी रात की गौरीकुंड में उस समय की है, जब भारी बारिस हो रही थी। ऐसे मे पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसकी जद में तीन दुकानें आ गयी। इन दुकानों में उस वक्त दुकान संचालक समेत बीस लोग मौजूद थे। ऐसे में सभी मलबे की चपेट में आ गये। रेस्क्यू टीमों द्वारा मलवे में दबे लोगों को निकालने का अभियान लगातार जारी है। हादसे के सम्बन्ध में आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि लापता लोगों का रेस्क्यू लगातार जारी है। हालांकि बारिस से दिक्कतें आ रही है।

About Post Author