अधिकारियों में समन्वय की कमी, कैसे उतारें योजना को धरातल पर

देहरादून, राज्य सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है। इसे लेकर सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए धन की कमी भी नहीं है लेकिन किसानों की आय बढ़ाने की योजना अधिकारियों की हीलाहवाली  के कारण परवान नहीं चढ़ पा रही है। मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य मत्स्य पालक विकास अभिकरण की बैठक हुई। मंत्री सौरभ के प्रगति रिपोर्ट मांगने पर पता चला कि विभाग के तीनों उप निदेशकों के बीच तालमेल की कमी है जिस कारण से ढिलाई होती रही।

 

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जताई नाराजगी

बीते दिन सचिवालय में राज्य मत्स्य पालक विकास अधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री सौरभ बहुगुणा ने करी। जहां उन्होंने  कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी, तो अधिकारी टाल मटोली करते हुए नजर आए। मालूम हुआ कि विभाग के तीनों उपिदेशकों के बीच समन्वय की कमी है। ऐसे में मंत्री जी नाराज हो गए। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि जब मंत्री और सचिव काम करने को तैयार हैं तो  अधिकारियों को क्या हर्ज है। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि योजना में किसी तरह की कमी खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को महीने भर के भीतर हल किया जाए। इस संबंध में सचिव मत्स्य पालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि दो उप निदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और पूछा गया कि 1 साल के भीतर मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी ना होने का कारण पूछा गया है।

About Post Author