देहरादून, कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र के बाद देशभर में सियासी बवाल छिड़ गया है. दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से करते हुए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। जिसके बाद देशभर में बवाल देखने को मिल रहा है.. वहीं राजधानी देहरादून में बजरंग दल ने इसके विरोध में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया। पुलिस के एस्ले हॉल चौक पर रोकने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर गौमूत्र छिड़का। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और कांग्रेसियों के बीच बीच तीखी नोक झोंक हुई। वहीं कांग्रेस ने के जवाब में आज पूरे प्रदेश भर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी जबरन इस मुद्दे को धार्मिक रंग दे रही है.
..आपको बता दे की कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से करते हुए सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है… जिसके बाद लगातार सियासी बवाल छोड़ गया है वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर में आज हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनो की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से कामना की है.कुल मिलाकर कर्नाटक में कांग्रेस की इस घोषणा के बाद देशभर में सियासी बवाल मच गया है… वहीं कांग्रेस अपनी इस घोषणा पर घिरती हुई नजर आ रही है सवाल ये है की क्या जानबूझकर सियासी दलों के द्वारा इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है… क्या वास्तव में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी