मदरसों की जांच, सियासत की आंच !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट , उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले मदरसों पर रार छिड़ गई है। दअरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर की मदरसों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी मदरसे में अनैतिक कार्य मिलें,वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए.. आपको बता दें कि सीएम धामी ने नैनीताल के वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं। वहीं नैनीताल के वीरभट्टी में अवैध मदरसा चलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मौके जाकर चेकिंग की तो मदरसे में पढ़ रहे 24 बच्चे बीमार पाए गए। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि नैनीताल जिले के ज्योलीकोट वीरभट्टी में 2010 से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था, वहीं जब मदरसे की चेकिंग की तो यहां बच्चे बीमार मिले, बच्चों के लिए न ही पीने का पानी स्वच्छ है और न ही यहां पर रहने की उचित व्यवस्थाएं, जिन कमरों में बच्चे रह रहे थे.. वहां भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिस वजह से मदरसा सील कर दिया है साथ ही सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया जाएगा….वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस का कहना है कि सरकार अनैतिक कार्य करने वाले मदरसों पर कार्रवाई करे लेकिन इस की आड में पूरे समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले मदरसों पर रार छिड़ गई है। दअरसल नैनीताल के वीरभट्टी में अवैध मदरसे को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। अवैध मदरसे को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने मौके जाकर चेकिंग की तो मदरसे में पढ़ रहे 24 बच्चे बीमार पाए गए। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि नैनीताल जिले के ज्योलीकोट वीरभट्टी में 2010 से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था, वहीं जब मदरसे की चेकिंग की तो यहां बच्चे बीमार मिले, बच्चों के लिए न ही पीने का पानी स्वच्छ है और न ही यहां पर रहने की उचित व्यवस्थाएं, जिन कमरों में बच्चे रह रहे थे.. वहां भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिस वजह से मदरसा सील कर दिया है साथ ही सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया जाएगा

 वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेशभर की मदरसों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी मदरसे में अनैतिक कार्य मिलें,वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए.. आपको बता दें कि सीएम धामी ने नैनीताल के वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं….वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस का कहना है कि सरकार अनैतिक कार्य करने वाले मदरसों पर कार्रवाई करे लेकिन इस की आड में पूरे समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए

कुल मिलाकर राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले मदरसों पर रार छिड़ गई है। वहीं नैनीताल में अवैध मदरसे में बच्चों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद बीजेपी को बैठे बिठाय मुद्दा मिल गया है। सवाल ये है कि क्या बीजेपी एक मदरसे के सहारे पूरे समुदाय को बदनाम कर रही है। क्या सरकार की मदरसों पर कार्रवाई की ये तेजी और किसी मामले में भी दिखती है.. देखना होगा राज्य में मदरसों पर छिड़ा बवाल कब शांत होता है

About Post Author