उत्तराखंड, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में तमाम राजनीतिक दलों ने संगठन की मजबूती पर कार्य शुरू करने के साथ ही वोटरों को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। सत्ताधारी दल बीजेपी चुनावी तैयारियों में सभी दलों से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए नए वोटरों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है…इसी कड़ी में भाजपा ने वोटर चेतना महाअभियान शुरू किया है। अभियान को सफल बनाने के लिए आज देहरादून में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई जिसमें फैसला लिया गया है कि भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार नए वोटर बनाएगी….भाजपा का दावा है कि बागेश्वर उपचुनाव के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव को भारी मतों के साथ जीतेगी…एक तरफ जहां भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। कांग्रेस हाईकमान ने वर्किंग कमेटी की सूची जारी की है….जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल को जगह दी गई है। हरीश रावत और गणेश गोदियाल को एक बार फिर कांग्रेस कार्यसमिति में जगह देकर पार्टी हाईकमान ने देश-प्रदेश की राजनीति में उनका कद बरकरार रखा है। साथ ही रावत खेमे के खास नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी कार्यसमिति में जगह देकर हरीश कैंप के ‘अच्छे दिन’ जारी रहने के संकेत दिए हैं।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में तमाम राजनीतिक दलों ने संगठन की मजबूती पर कार्य शुरू करने के साथ ही वोटरों को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। सत्ताधारी दल बीजेपी चुनावी तैयारियों में सभी दलों से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए नए वोटरों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है…इसी कड़ी में भाजपा ने वोटर चेतना महाअभियान शुरू किया है। अभियान को सफल बनाने के लिए आज देहरादून में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई जिसमें फैसला लिया गया है कि भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार नए वोटर बनाएगी….भाजपा का दावा है कि बागेश्वर उपचुनाव के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव को भारी मतों के साथ जीतेगी…
एक तरफ जहां भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। कांग्रेस हाईकमान ने वर्किंग कमेटी की सूची जारी की है….जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल को जगह दी गई है। हरीश रावत और गणेश गोदियाल को एक बार फिर कांग्रेस कार्यसमिति में जगह देकर पार्टी हाईकमान ने देश-प्रदेश की राजनीति में उनका कद बरकरार रखा है। साथ ही रावत खेमे के खास नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी कार्यसमिति में जगह देकर हरीश कैंप के ‘अच्छे दिन’ जारी रहने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पार्टी का सर्वोच्च निकाय माना जाता है। इसमें जगह मिलने से नेताओं के कद और उन पर हाईकमान के भरोसे का भी अंदाजा लगता है।
कुल मिलाकर बीजेपी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के साथ ही बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए संगठन की मजबूती पर कार्य शुरू करने के साथ ही वोटरों को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। सवाल ये है कि क्या भाजपा वोटर चेतना महाअभियान से नए वोटरों के दिलों में जगह बना पाएगी, क्योकि बेरोजगारी और महंगाई से युवा बेहद परेशान है…सवाल ये भी है कि आखिर कांग्रेस की नए वोटरों को पार्टी से जोड़ने की क्या तैयारी है। क्या हरीश रावत और गणेश गोदियाल को कांग्रेस कार्यसमिति में जगह मिलने से क्या माना जाए की हरीश रावत पर पार्टी हाईकमान का भरोसा अभी भी बरकार है
उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट