बढ़ती आस्था, बढ़ता निवेश !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट , उत्तराखंड की आर्थिकी मजबूत होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सशक्त उत्तराखंड की ओर कदम बढ़ा रहे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार निरंतर बढ़ रहा है। राज्य में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने से राज्य की आर्थिकी मजबूत हो रही है। प्रदेश की देश और दुनिया में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। इस सीजन में अब तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पार हो गया है। पिछले सीजन में 2022 में ये आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया था। जबकि इस बार चारों धामों में बर्फबारी और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इस सीजन में अभी एक माह का समय और बचा है। ऐसे में ये आंकड़ा नया इतिहास बना सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं का आंकड़ों एक करोड़ के भी पार जाएगा…जिससे राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी….वहीं एक तरफ जहां चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. तो दूसरी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विदेश से लोगों को राज्य में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में निवेश को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर है.. सीएम धामी का दुबई पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ है। मुख्यमंत्री ने भारतीय उद्योग समूह और विदेशी औद्योगिक घरानों से बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की अपील की….सरकार को पूरी उम्मीद है कि दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से राज्य में बड़ा निवेश आएगा….अबतक 40 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन होने का सरकार ने दावा किया है….वहीं सरकार ने इस समिट से ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने और राज्य में निवेश आने से राज्य की आर्थिकी और मजबूत होगी…राज्य का विकास तेज गति से होगा… वहीं इस मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा है 

 

देवभूमि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था मजबूती की तरफ बढ़ रही है… राज्य में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने से राज्य की आर्थिकी मजबूत हो रही है। इसी कड़ी में राज्य की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। इस सीजन में अब तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पार हो गया है। पिछले सीजन में 2022 में ये आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया था। जबकि इस बार चारों धामों में बर्फबारी और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इस सीजन में अभी एक माह का समय और बचा है। ऐसे में ये आंकड़ा नया इतिहास बना सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं का आंकड़ों एक करोड़ के भी पार जाएगा…जिससे राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी….भाजपा का दावा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत और सरकार की ओर से किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत चारधाम यात्रा ने सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने आंकड़ों के बजाय श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों पर ध्यान देने की सरकार से मांग की है

 

वहीं एक तरफ जहां चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. तो दूसरी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विदेश से लोगों को राज्य में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में निवेश को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर है.. सीएम धामी का दुबई पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ है। मुख्यमंत्री ने भारतीय उद्योग समूह और विदेशी औद्योगिक घरानों से बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की अपील की….सरकार को पूरी उम्मीद है कि दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से राज्य में बड़ा निवेश आएगा….अबतक 40 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन होने का सरकार ने दावा किया है….वहीं सरकार ने इस समिट से ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने और राज्य में निवेश आने से राज्य की आर्थिकी और मजबूत होगी…राज्य का विकास तेज गति से होगा…वहीं विपक्ष ने सरकार के इन विदेशी दौरों को फिजूलखर्ची बताया है साथ ही 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट का हिसाब किताब जारी करने की मागं की है

 

कुल मिलाकर सशक्त उत्तराखंड की ओर कदम बढ़ा रहे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर बढ़ती हुई दिख रही है….वहीं धामी सरकार की ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर वर्ष 2022-23 में 3.02 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सरकार के ही मुताबिक राज्य की विकास दर बढ़कर के 7.09 प्रतिशत हो गई है.. ऐसे में क्या माना जाए कि सरकार का अनुमान सही दिशा में बढ़ रहा है। क्या रिकॉर्ड श्रद्धालुओं का आना और दिसंबर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट राज्य की आर्थिकी को और मजबूत करेगी

 

About Post Author