उत्तराखंड, देहरादून : बारिश और गर्मी ने उमस बढ़ा दी है। जिससे मच्छरों और इनसे जनित रोग फैलने लगे हैं चिंता की बात यह है कि दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां डेंगू के आए दिन मरीज आ रहे हैं। बीते दिन भी शहर में सात और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों महन्त इंदिरेश, सिनर्जी, कोरोनेशन में भर्ती किया गया है। शहर में अबतक डेंगु के कुल 119 मामले आ चुके हैं। इनमें से 16 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। बाकी अन्य स्वस्थ हो चुके हैं।
डेंगू के जांच का बढ़ाया जा रहा दायरा
शहर में बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय है। इसके लिए डेंगु के जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी और नगर निगम ने भी जिन क्षेत्रों से मरीज आ रहे हैं वहां पर फॉगिंग को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही टीमें भी गठित की गयी हैं जो घर-घर जाकर डेंगु के लार्वा की जांच कर उन्हें नष्ट कर रही है। इसके साथ ही लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।