हरिद्वार/ पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर सियासी निशाना साधा है।
सोमवार को हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर तो निशाना साधा ही इसके साथ ही रावत अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए दिखे।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सम्मुख आने पर हरक ने कहा कि सड़क तो नगर निगम का पार्षद भी बना देता है। लेकिन प्रदेश को दो -दो मुख्यमंत्री देने वाले हरिद्वार को आज तक कोई बड़ी सौगात नही मिली है।
रावत ने कहा कि हरिद्वार का ये हाल तब है जब हरिद्वार से दो मुख्यमंत्री होने के साथ ही केंद्र में भी मंत्री का पद संभाल चुके हैं।
इतने बड़े नेता देने के बावजूद भी हरिद्वार लोकसभा के हाथ कोई बड़ी योजना अभी तक हाथ नही लगी है।
हरक सिंह रावत कई बार हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में उनके इस बयान को भी चुनाव के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।