देहरादून, उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विकास पर सियासत शुरू हो गई है। दअरसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश और राज्य के विकास में यह वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी….इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर पीठ भी थपथपाई….उन्होने कहा कि राज्य के विकास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखँड का विकास डबल इंजन की सरकार में तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आज देवभूमि उत्तराखंड में विकास के नव रत्न भी गिनाए हैं….वहीं सीएम धामी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं…वहीं विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ शब्दो की बाजीगरी कर रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल की योजनाओं का श्रेय भाजपा ले रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में विकास के मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। दअरसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश और राज्य के विकास में यह वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी….इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर पीठ भी थपथपाई….उन्होने कहा कि राज्य के विकास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखँड का विकास डबल इंजन की सरकार में तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आज देवभूमि उत्तराखंड में विकास के नव रत्न भी गिनाए हैं….वहीं सीएम धामी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं…
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में चल रहे पुननिर्माण के कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार, गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे, मानसखंड मंदिर माला परियोजना, राज्य में होम स्टे को बढ़ावा, 16 ईको ट्यूरिजम का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना, टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन परियोजना समेत अन्य कार्यों को इसे उत्तराखंड के विकास के नौ रत्न बताये है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि प्रधानमंत्री ने जो नौ कार्य गिनाएं हैं वह सभी कांग्रेस शासनकाल की योजनाएं है जिसका भाजपा श्रेय ले रही है
कुल मिलाकर चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार जनता के सामने विकास का बखान करने में लग गई हैं। सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री ने जो उत्तराखंड के विकास के नौ रत्न गिनाएं है……धरातल पर इन सभी योजनाओं का कितना कार्य हुआ है….इसका आंकलन भी सरकार को करना होगा….क्या इन नौ रत्नों के सहारे भाजपा एक बार फिर चुनाव में बाजी मार पाएगी
उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट