उत्तराखण्ड: मामला यूपीसीएल को लेकर है जहां यूपीसीएल के खाते से शराब के कारोबारियोें ने दस करोड़ रूपयें अपने खाते में ट्र्ांसफर कर दिये बताया गया है कि ये सिर्फ शराब कारोबारियों ने अकेले नहीं बल्कि बैंक कर्मियों के साथ मिलकर किया है। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक भेल के दो कर्मचारियों की मिलीभगत है। इसमें शिकायत मिलने पर सीबीआइ ने शराब कारोबारी साथ ही तीन पार्टनर, और पंजाब नेशनल बैंक के अज्ञात कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पंजाब नेशनल बैंक, गुरूकुल कांगड़ी, हरिद्वार के सीनियर मैनजर विकाश कुमार ने देहरादून में सीबीआइ ब्रांच को मामले के सम्बन्ध में शिकायत की। सीनियर मैनेजर विकाश कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की उनकी शाखा में रामसागर जायसवाल का करंट अकाउंट है रामसागर जायसवाल देहरादून, नेहरू काॅलोनी का रहने वाला है। उसकी द लिकर शाॅप के नाम से रेशकोर्स और कनखल हरिद्वार में शराब की दुकान है। जायसवाल के खाते में 12 मार्च 2021 से 29 मार्च 2021 के मध्य करीब दस करोड़ रूपये यूपीसीएल के अकांउट से ट्र्ासफर हुए है। जब इस मामले का पता चला तो बैंक अधिकारियों को चला तब जांच कराई गयी तो पता चला कि पैसे का ट्र्ांसफर बैंक के दो कर्मियों के माध्यम से किया गया। पैसे की रिकवरी की गयी तो करीब साड़े तीन करोड़ रूपये तो वसूले गये। लेकिन शेष छः करोड़ रूपये से ज्यादा बाकी हैं। मामले में सीबीआइ ने शिकायत दर्ज कर जांच की जिसके बाद जायसवाल उसकी पार्टनर अनिता जायसवाल, राजकुमार जायसवाल और कुलदीप आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही बैंक के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी जांच जारी है।