भू माफिया के हौसले बुलंद, बेची नगर निगम की जमीन

देहरादून,  शहर में भूमाफिया की धोखाधड़ी लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन फर्जी तरीके से जमीन बेजने के मामले सामने आते रहते हैं। हद की बात तो ये होने लगी कि ये भूमाफिया अब सरकारी और निगम की जमीनों को भी अपने नाम से बेचने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है। राजधानी में यहां नगर निगम देहरादून की नाक के नीचे से भूमाफियाओं ने पांच बीघा जमीन बेच दी। हैरानी की बात तो यह है कि मामले में नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत सामने आयी है।

 

नगर निगम की पांच बीघा जमीन बेची

राजधानी देहरादून में भू माफियाओं की नजर अब नगर निगम की जमीन पर पड़ चुकी है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि इन्होंने शहर में अनुराग चौक के समीप धड़ल्ले से निगम की पांच बीघा जमीन को बेच डाला। मामला तब सामने आया जब क्षेत्र के निवासियों ने डीएम देहरादून इसकी शिकायत की। मामले के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निगम और राजस्व की टीम को इसकी जांच को कहा है। नगर निगम के इस ढीले रवैये के कारण ही शहर में इसकी स्थायी और अस्थायी भूमि पर निरंतर अतिक्रमण हो रहा है। चिंता की बात तो ये है कि निगम की जमीनों को अवैध तरीके से बेचने के मामले में निगम के ही अन्दर के अधिकारियों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है, और निगम सो रहा है। ।

About Post Author