खाद्य सामग्री में हो मिलावट का शक तो डायल करें टोल फ्री नं

देहरादून, होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में लोग खरीदारी में लगे हुए हैं। साथ ही खाद्य पदार्थों की खरीदारी की बाजारों में भरमार है। ऐसे में खाद्य पदार्थों में कई लोग मिलावट करके इन्हें बेचते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता के ऐसे में इस प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने पर लगाम लगाने को लेकर खाध आपूर्ती विभाग द्वारा इनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विभाग ने कहा है कि अगर आपको किसी पर शक हो कि वह मिलावटी खाद्य पदार्थ बेच रहा है तो आप विभाग के टोल फ्री नं 18001804246 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं जिसके बाद उक्त के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान को लेकर भी लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। आमजन खाद्य पदार्थों की खरीददारी करते समय इसकी परख जरूर करें। बीते गुरूवार को विभाग की बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों को प्रदेश में हो रहे खाध पदार्थों में मिलावट की बड़े स्तर पर जांच हो और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। मिलावट को लेकर चलाये जा रहे अभियान को लेकर उन्होंने इंफोर्समेंट, सर्विलांस को इसकी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।

About Post Author