देहरादून, देहरादून को दिल्ली से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का कार्य जारी है। कार्यों के दो शिफट में होने से निर्माण कार्यों में तेजी आयी है। एक्सप्रेस वे के निर्माण से दोनों शहरों से आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। क्योंकि एक्सप्रेस-वे के बनने से देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घंटे का हो जायेगा। निर्माण कार्याें को देखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से निर्माण कार्यों का जायजा लिया और निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिकों का हालचाल जाना।
निर्माण कार्यों को निर्धारित समय तक पूरा करने को कहा
बीते रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को गति दी जाए इसके साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने डाट काली मंदिर के नजदीक बन रही ऐलिवेटेड रोड के कार्यों को भी देखा। एक्सप्रेस वे के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि एनएचएआइ को निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सहयोग राज्य के द्वारा दिया जायेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से जहां लोग कम समय में दोनों शहरों के बीच आवागमन कर पायेगंे। बल्कि इससे आर्थिक गतिविधियों में भी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने काम कर रहे श्रमिकों का हाल भी जाना साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यरत श्रमिकों के खानपान व स्वास्थ्य की उचित सुविधाएं दी जाएं।
बीते रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को गति दी जाए इसके साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने डाट काली मंदिर के नजदीक बन रही ऐलिवेटेड रोड के कार्यों को भी देखा। एक्सप्रेस वे के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि एनएचएआइ को निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सहयोग राज्य के द्वारा दिया जायेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से जहां लोग कम समय में दोनों शहरों के बीच आवागमन कर पायेगंे। बल्कि इससे आर्थिक गतिविधियों में भी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने काम कर रहे श्रमिकों का हाल भी जाना साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यरत श्रमिकों के खानपान व स्वास्थ्य की उचित सुविधाएं दी जाएं।