देहरादून| उत्तराखंड के देहरादून में यातायात पुलिस की और से शुरू नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ Operation Morning Storm चलाया है। इसके अंतर्गत यातायात / सीपीयू टीम द्वारा सुबह कार्यवाही की जा रही है और इसको लेकर आज सेंट जोसेफ, के0वी0 स्कूल, सेंट ज्यूड स्कूल, दून इंटरनेशनल, SGRR रेसकोर्स स्कूलों में नाबालिग छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर आज सात स्कूल के बच्चों की गाड़ियों को सीज कर लिया गया और उन सबको 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक- यातायात अक्षय कोंडे ने बताया की आज कल के नाबालिक बिना कुछ सोचे समझे सड़क पर बिना किसी लाइसेन्स के गाड़ी चलाते है और किसी न किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते है। गाड़ी चलाने के जोश में वह बिना कुछ देखे गाड़ी चलाते है और नियमों का पालन भी नहीं करते। लेकिन अब दून पुलिस इन नाबालिकों के विरुद्ध वाहन चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को से ऐसे सात बच्चों की विरुद्ध कार्यवाही की गई जो नियमों को तोढ़ रहे थे। इसके अलावा भी 15 और वाहनों के खिलाफ एमवी ऐक्ट के धाराओं में चालान की कार्रवाई भी की गई। यातायात देहरादून पुलिस ने अभिभावकों से अपील करी और कहा की यह सारे नियम छात्रों के लिए ही बनाए गए है और स्कूल के प्रधानाचार्य को कहा की इन नियमों को लेकर छात्रों को प्रेरित करे ताकि छात्र इन नियमों का पालन कर सके और किसी को कोई भी असुविधा न हो। साथ ही सड़क दुर्घटना को भी रोक जा सके।