आपदाओं पर कंट्रोल, निवेश आउट ऑफ कंट्रोल !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, धामी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दो बड़े आयोजन करने जा रही है….सरकार दिसंबर महीने में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के साथ ही छटवाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन भी करने जा रही है….सरकार ने इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारी तेज कर दी है….आपको बता दें कि 28 नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में छटवाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन होगा…पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर होंगे…..सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश और दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा…मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि उत्तराखण्ड और अन्य हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किये जा रहे चिन्तन और प्रयासों को गति मिलेगी…आपदा से बचाव पर चर्चा की जाएगी….और सम्मेलन की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है….एक तरफ जहां सरकार इस सम्मेलन की तैयारियों में लगी हुई वहीं दूसरी ओर दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा निवेश आए इसके लिए सीएम धामी दिल्ली दौरे पर है….बुधवार को दिल्ली में मेगा रोड शो होगा….इसके जरिए सरकार निवेशकों को आमंत्रित करेगी…..दिल्ली में मेगा रोड शो के बाद सीएम धामी पांच अक्तूबर से फिर विदेश भ्रमण पर जाएंगे….मुख्यमंत्री सिंगापुर और ताइवान के दौरे पर जाएंगे और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे….वहीं कांग्रेस ने राज्य में होने वाले इन दोनों बड़े कार्यक्रमों पर सवाल खड़े किए हैं

 

धामी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दो बड़े विश्व स्तरीय आयोजन करने जा रही है….इसी के तहत 28 नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में छटवाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन होगा…पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर होंगे…..सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश और दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा…मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि उत्तराखण्ड और अन्य हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किये जा रहे चिन्तन और प्रयासों को गति मिलेगी…आपदा से बचाव पर चर्चा की जाएगी….और सम्मेलन की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है….वहीं विपक्ष ने सरकार को आपदा के मुद्दे पर कतई गंभीर नहीं बताया है….

वहीं एक तरफ जहां सरकार छटवाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन की तैयारियों में लगी हुई….वहीं दूसरी ओर दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा निवेश आए इसके लिए सीएम धामी दिल्ली दौरे पर है….बुधवार को दिल्ली में मेगा रोड शो होगा….इसके जरिए सरकार निवेशकों को आमंत्रित करेगी…..दिल्ली में मेगा रोड शो के बाद सीएम धामी पांच अक्तूबर से फिर विदेश भ्रमण पर जाएंगे….मुख्यमंत्री सिंगापुर और ताइवान के दौरे पर जाएंगे और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अबतक 20 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं…ओर निवेशकों में काफी उत्साह है…फिल्हाल सरकार निवेश के तमाम प्रस्तावों का आंकलन कर रही है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री राज्य में पहले से कार्य कर रही कंपनी के साथ एमओयू साईन कर रहे हैं…ऐसे में नया निवेश कहां है सरकार ये बताए

कुल मिलाकर धामी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दो बड़े विश्व स्तरीय आयोजन करने जा रही है….इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सीएम धामी पूरी ताकत लगाए हुए हैं….एक तरफ जहां दिल्ली में देश के निवेशकों को मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगे तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री पांच अक्तूबर से फिर विदेश भ्रमण पर रहेंगे…प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सिंगापुर और ताइवान के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश का न्योता देंगे। और इसके बाद 16 अक्तूबर से दुबई के दौरे पर रहेंगे। सीएम इन दोनों देशों में बड़े घरानों के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री की कोशिश है कि निवेश के साथ ही आपदा से बचाव पर भी पूरा ध्यान दिया जाए देखना होगा इन कार्यक्रमों से राज्य को कितना लाभ होता है

About Post Author