Vivo ने अपना नया Vivo Y17s फोन किया लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

KNEWS DESK – विवो ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने फोन को काफी किफायती कीमत में पेश किया है| फोन में 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे| आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

कीमत

वीवो का ये फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज के कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत क्रमश: 11,499 और 12,499 रुपये है| Vivo Y17s फोन पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है| अगर आप Vivo Y17s को खरीदना  चाहते हैं तो इसे आप ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं|

स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.56 इंच की HD+ वॉटर ड्रॉप विद 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है| Vivo Y17s फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTough OS13 पर रन करता है| साथ ही वीवो के इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट दिया है जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर है| साथ ही आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से Vivo Y17s की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं|

कैमरा सेटअप

वीवो के इस फोन में IP54 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है| फोन के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेंकेडरी कैमरा दिया गया है| वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है| साथ ही फोन में साइड माउटेंन फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है|

मुकाबला

विवो के इस फोन का मुकाबला POCO M6 Pro 5G और Infinix Note 30 5G से होगा |

About Post Author