देहरादून, देवभूमी की चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं में बच्चे बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। क्योंकि ये चारोें धाम पहाड़ी जिलों में हैं। इसलिए बाहरी मैदानी प्रदेशों से आये लोगों को पहाड़ में चढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य संबंन्धी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को चढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य सुविधा में देरी होने से मृत्यु भी हो जाती थी। बीते वर्ष के आंकड़े देखे तो चाराधाम यात्रा के दौरान 300 लोगों की मौत हुई। इसके देखते हुए प्रदेश सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा देने की कवायद शुरू की है। इसके लिए प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार की मदद से इस सेवा को शुरू करेगी। इसमें व्यय का पचास प्रतिशत भाग केन्द्र और शेष पचास प्रतिशत भाग प्रदेश सरकार वहन करेगी। इसके लिए केन्द्र से सहमति भी मिल गयी है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए जिस प्रकार ऑनलाइन बुकिंग हो रही है उससे बीते वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं अधिक संख्या में आने की उम्मीद जतायी जा रही है। लेकिन इससे सरकार की चुनौतियां भी बढ़ेगी। ऐसे में यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए त्वरित सेवा के लिए एयर एंबुलेंस सेवा काफी मददगार साबित होगी।