बस के ब्रेकफेल होने पर हुआ बड़ा हादसा
मसूरी से देहरादून आ रही बस रविवार दोपहर को 1:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पहाड़ी से टकरा कर नीचे गिर गई फिर पेड़ पर अटक गई। बस कुल 39 यात्री मौजूद थे जिसमें से 27 यात्री घायल हो गए 1 यात्री की हालत काफी गंभीर है। सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों मे भर्ती कराया गया। हादसा होने का कारण ब्रेक फैल को बताया जा रहा है। वही मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया की बस किताबघर से दून जा रही थी । बस गैस एजेंसी के पास पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलने पर आईटीबीपी, एसडीआर एफ और फायर सर्विस की टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाला। बस मे कई अन्य यात्री मौजूद थे। डीएम सोनिक और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे। वही बताया जा रहा है की तेज बारिश के कारण बस का टायर स्लिप होने से यह हादसा हुआ। वही संचालक ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों की जान बचाई। उसने बताया की जब बस चली तो ब्रेक लग रहा था लेकिन थोड़ी दूर जाते ही बस की ब्रेक फेल हो गई। बस को रोकने की कोशिश की पर बस नहीं रुकी जिसके बाद यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ से टकरा दिया पर उसके बाद भी बस रुकी नहीं और नीचे पेड़ पर जा गिरी।
पहाड़ी से बस टकरा कर खाई की तरफ मुड़ गई। करीब दस मीटर हवाओ से बस उछली नीचे जा गिरी। यात्रियों ने एक बार बचने की उम्मीद तक छोड़ दी थी पर पेड़ की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई। दून अस्पताल पहुंचने पर घायलों ने सुनाई आपबीती।